गाजियाबाद। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल के संचालित होने के 14 साल बाद पहली बार थायराॅइड का ऑपरेशन हुआ। कई साल से थायराइड से परेशान महिला के गले में गांठ बढ़ने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। यह ऑपरेशन निजी अस्पताल में एक से डेढ़ लाख रुपये में होता है, जबकि सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन निशुल्क किया गया।
शास्त्रीनगर निवासी सचिन कुमार की पत्नी प्रिया (31) पिछले कई साल से थायराॅइड से परेशान थीं। उनके गले में गांठ बढ़ गई थी। उन्होंने अस्पताल के नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गोला को दिखाया।
इसके बाद जरूरी जांच में खून, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी। जांच के बाद प्रिया का हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य से कम पाया गया। इसके बाद खून बढ़ाने की दवाई दी गई। दोबारा जांच के बाद रिपोर्ट सामान्य आई। वहीं, मंगलवार को महिला का ऑपरेशन किया गया।