Friday, April 11, 2025

मुजफ्फरनगर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,6 गिरफ्तार, नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरण बरामद

 

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस और एसओजी 2 ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ क्या है। जिसके चलते पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तकरीबन 8 लाख 39 हज़ार रुपये के नकली नोट एक कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।

दरअसल बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और एसओजी 2 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक गिरोह नकली नोट छाप कर मार्केट में सप्लाई करने का काम कर रहा है। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मंगेश, प्रवीण, अनुज ,अजीम,साकिब और सागर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 200,100,50 और 20 के तकरीबन ₹839000 के नकली नोट, एक डस्टर कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक एक अभियुक्त अजीम पहले भी नकली नोट बनाने के मामले में दिल्ली से जेल जा चुका है। तो वही साकिब नाम का अभियुक्त दिल्ली करोल बाग में एक लूट के मामले में जेल गया था। जिसके चलते जेल में इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी और फिर पूरी साजिश के तहत जेल से बाहर आने के बाद बुढाना में इन्होंने एक किराए का कमरा लेकर नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई करने का काम शुरू किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों ने यह भी बताया है कि यह पहले कस्टमर को 25% के हिसाब से नकली नोट दिया करते थे और एक लाख पर 25 से 30 हज़ार रुपये लेते थे। जिसके बाद जैसे-जैसे कस्टमर बढ़ता जाता था इनकी परसेंटेज भी उतनी ही बढ़ जाती थी।

यह भी पढ़ें :  किसान नेता अफसरों से रात को कर रहे सैटिंग, किसानों के रुपये लेकर भागे अफसर के घर का करेंगे घेराव- धर्मेंद्र मलिक

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना क्षेत्र बुढाना में एक गिरोह के द्वारा नकली नोट छापे जा रहे थे। जिसकी पुलिस को सूचना मिली तो थाना बुढ़ाना पुलिस व एसओजी 2 की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह को पकड़ा गया है। पूछताछ के दोरान पता चला कि यह प्रिंटर से फोटो कॉपी करके नोट बनाते हैं और परिसाइज तरीके से उस नोट को काटते हैं और जहा तार लगा रहता है उस जगह स्टेशनरी की दुकान पर टेप कर देते है। उस टेप को बहुत ही परिसाइज तरीके से काट कर उस नोट को बनाते हैं व उसके बाद इनके अन्य साथी अलग-अलग लोगों को बेचकर मार्केट में खपाने का काम करते हैं। यह सभी नोट ₹20, ₹50, ₹100 व ₹200 की कैसेट करेंसी के बनाए गए हैं। जहा  इन लोगों के कब्जे से ₹839000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय