Friday, April 18, 2025

सलमान की जगह फराह करेगी बिग बॉस होस्ट, टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी पर बरसीं

”बिग बॉस 16” के इस हप्ते वीकेंड का वार सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करेंगी, उन्होंने कंटेस्टेंट टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी की जमकर क्लास लगाई।

फराह खान ने टीना दत्ता को अपने दांतों के मुद्दे को इतना गंभीर बनाने के लिए फटकार लगाई।

कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो रिलीज किया गया है। वीडियो में फराह और बाकी घर वालों को देखा जा सकता है। फराह ने कहा, उसका दांत टूटना इतना सीरियस है तो घर से बाहर निकल जाए… शालिन नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका मजाक उड़ाया गया है।

टीना और प्रियंका का व्यवहार घिनौना है। टीना दत्ता जवाब देती नजर आ रही हैं, ये गलत तरीके से दिखाई दे रहा है।

इस पर फराह खान कहती हैं कि टीना आप मेरी बात सुनना चाहती हैं या मैं चली जाऊं। फराह कहती हैं ये तुम्हारा ए़टीट्यूड है। फराह शो छोड़कर जाते हुए नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें :  "जीवन में कई उतार-चढ़ाव..." तलाक पर खुलकर बोले एआर रहमान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय