उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा 21 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
डॉ यादव कल रात रंगोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे विक्रमोत्सव 2025 के दौरान कालिदास अकादमी में ‘विकास कार्यों के भूमि-पूजन एवं होली मिलन समारोह’ में सम्मिलित हो रहे थे। इस अवसर पर अमृत 2.0 परियोजना एवं सिंहस्थ योजना अंतर्गत उज्जैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 476 करोड़ रुपए की लागत से ‘सीवरेज हेतु पाइपलाइन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट’ का भूमि-पूजन किया गया।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा 21 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सम्राट विक्रमादित्य का एक गौरवशाली इतिहास है, जिसकी बदौलत पूरा क्षेत्र पहचाना जाता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में विकास की आवश्यकताओं के मुताबिक उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर को उनके आसपास के जिलों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाया जाएगा।