Wednesday, November 20, 2024

महाेबा में आग लगने से किसान की मौत, फसल भी स्वाहा

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से एक बुजुर्ग किसान की झुलस कर मौत हो गयी और उसके खेत में खड़ी फसल भी स्वाहा हो गयी।

 

पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के निकट देशराज (68) अपने खेत मे फ़सल की रखवाली कर रहा था कि तभी एक तरफ आग की लपटें उठती देख वह उसे बुझाने मे जुट गया लेकिन सीमित संसाधन काम नहीं आये और वह आग की लपटों के बीच घेर कर जलने लगा।
इस बीच सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी लेकिन तब तक खेत मे ख़डी फ़सल के साथ किसान भी जल कर राख़ हो गया था।

 

उधर मृतक किसान के पुत्र खेमचंद्र ने पुलिस को बताया कि घटना के समय किसान खेत पर अकेला था। आग की शुरुआत पड़ोस के किसान के खेत से हुयी थी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट मे आ जाने से पिता देशराज की आग से जलकर मौत हो गयी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय