Saturday, September 21, 2024

नोएडा में किसान नेताओं ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ से की वार्ता, ज्ञापन सौंपा

नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं की यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से सोमवार को वार्ता की। इस दौरान किसानों ने विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीईओ को सौंपा।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

यमुना प्राधिकरण कार्यालय में सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के साथ हुई बैठक में किसानों के बच्चों को योग्यतानुसार रोजगार, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, गांव में स्ट्रीट लाइट, जिन गांवों में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूरा करने, गांव में बारात घर, खेल का मैदान, पीने के पानी के लिए टंकी लगवाने जिससे गांव के लोगों को मीठा पानी मिल सके। इसके अलावा गांव में श्मशान घाट तथा कब्रिस्तान आदि के सौंदर्यकरण की मांगों को लेकर सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल सभी मांगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

 

 

किसान नेताओं ने बताया कि आज की बैठक सार्थक रही। सीईओ ने उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। बैठक के दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ओएसडी लैंड शैलेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट डीजीएम विपिन कुमार, नायब तहसीलदार विनय त्रिपाठी, बिजली विभाग से एससी मोहम्मद अरशद खान के अलावा किसान एकता संघ की तरफ से सोरन प्रधान, रमेश कसाना, विक्रम नागर, उम्मेद एडवोकेट, जगदीश शर्मा, सुभाष भाटी, अकरम खान, दुर्गेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय