Sunday, December 22, 2024

योगी सरकार में छह हजार से अधिक मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क वितरित: नरेंद्र कश्यप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को बताया कि योगी सरकार में अब तक छह हजार 400 से अधिक मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क वितरित की गयी है।

विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि दिव्यांग पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य लगभग 93 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निःशुल्क मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के लिए 32.56 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में रखा गया है।

नरेंद्र कश्यप ने पिछड़ा कल्याण विभाग में संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत लगभग आठ लाख 71 हजार से अधिक लाभार्थियों तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 14 लाख 64 हजार से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। शादी अनुदान योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हितों का ध्यान रख रही है। उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान कर रही है। पात्र दिव्यांगजनों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में आवेदन करते समय विवाह प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वंदना वर्मा, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सत्य प्रकाश पटेल एवं आयुक्त दिव्यांगजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय