Tuesday, April 1, 2025

किसानों की केंद्र सरकार से वार्ता फिर शुरू, 22 को कृषिमंत्री के साथ अगली बैठक, स्ट्रेचर पर बैठक में पहुंचे डल्लेवाल

चंडीगढ़। पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर किसानों व केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार की रात चण्डीगढ़ में पांचवे दौर की बैठक में कोई सहमति तो नहीं बनी लेकिन 22 फरवरी को कृषि मंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में बैठक के लिए सहमति बन गई है। छठे दौर की बैठक के लिए किसान संगठन सहमत हो गए हैं। बैठक के बावजूद डल्लेवाल ने आमरण अनशन जारी रखने, पंधेर गुट ने 25 को दिल्ली कूच का फैसला कायम रखने का ऐलान किया।

मुज़फ्फरनगर में स्वामी यशवीर ने खोला 600 साल पुराना मदिर, 2 युवकों ने डाल दिए उस पर ताले !

शुक्रवार की बैठक केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल तबियत खराब होने के कारण स्ट्रेचर पर आए। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत 28 सदस्यों के अलावा पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ, लाल चंद कतारूचक, पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अलावा केंद्र व पंजाब सरकार के अधिकारी शामिल हुए।

गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में

तीन घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक बेहद अच्छे माहौल में हुई है। किसानों ने सिलसिलेवार अपनी मांगे रखी। जोशी ने कहा कि आज की बैठक की रिपोर्ट वह केंद्रीय कृषि मंत्री को देंगे। अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। बैठक में केंद्र सरकार ने अपना रोडमैप किसानों के आगे रखा और 2014 से अब तक किसानों को अलग अलग माध्यमों से दी गई राशि तथा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी।

फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, वैश्विक सहयोग पर हुई अहम चर्चा

केंद्र के प्रतिनिधियों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की जिसे डल्लेवाल ने खारिज कर  दिया। बैठक के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आज की बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। उन्होंने कहा कि किसान अगली बैठक में शामिल होंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के साथ बैठक से इनकार कर दिया गया है। पंधेर ने कहा कि अगली बैठक दिल्ली में रखी जाए।

मुज़फ्फरनगर में PNB-SBI के बैंक मैनेजरो पर भड़के सीडीओ, लोन देने में विलंब पर जताई नाराजगी

पंधेर ने कहा कि किसानों के मसलों का हल केंद्र सरकार को करना है। पंधेर ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा की 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की बरसी उनके पैतृक गांव में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में किसानों की किसी भी बात का जवाब केंद्र के प्रतिनिधियों के पास नही था। बैठक में शामिल हुए पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ ने कहा राज्य सरकार किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए मांगो को पूरा करवाने के लिए केंद्र से बातचीत में सहयोग करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय