शामली। क्षेत्र गांव हसनपुर लुहारी में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर में किसानों को आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर हाईवे के कार्य को रूकवा दिया।
शनिवार को धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि अंडर पास व नालियां मिट्टी से अवरुद्ध होने से किसान परेशान है। जलालाबाद मुजफ्फरनगर मार्ग पर अंडरपास की हाइट कम है। कुछ जगह पर पाइप कन्वर्ट अभी तक नहीं डाले गए। हाईवों पर सर्विस रोड बनाये गए। कुछ किसानों की भूमि का पैसा अभी तक नही पहुंचा है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के डीपीएम आदित्य कुमार पहुंचे और उन्होंने किसानों को एक सप्ताह में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया और कड़ी चेतावनी दी की किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर हाईवे का पूर्ण रूप से कार्य बंद कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर ठाकुर वीर सिंह, विदेश मलिक, सुशील सैनी, डा. तेजपाल, आरिफ चौधरी, योगेंद्र प्रधान, विजेंद्र सिंह, दिनेश आदि मौजूद रहे।