देवबंद (सहारनपुर)। भायला व कासिमपुर रेलवे फाटक के बीच ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का पंचनामा कराकर उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद नगर के मोहल्ला मटकोटा निवासी तमीम (20) पुत्र दुल्ला बीती रात में बाहर घूमने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन कुछ देर बाद ही परिजनों को उसकी मौत होने की सूचना मिली। वह टहलने के लिए भायला फाटक की ओर गया था।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
इस दौरान वह दिल्ली की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में तीसरे नबंर पर था। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसके बाद पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया गया। देर रात में ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।