Tuesday, April 22, 2025

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पर यूट्यूबर गिरफ्तार, कभी पत्थर, सिलेंडर-मुर्गा रखकर बनाता था वीडियो

नयी दिल्ली- रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करके यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुयें रखते हुये दिखाया गया था, जिसके बाद तत्काल जांच की गयी। आरोपी, गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किये हैं और उसके दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिये एक बड़ा खतरा पैदा किया।

गुलजार की यूट्यूब प्रोफाइल और सोशल मीडिया उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से उत्तर रेलवे के आरपीएफ ऊंचाहार ने गुरुवार को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कल उसे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में सोरावं क्षेत्र के खांडरौली गांव से गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ महानिदेशक ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिये आरपीएफ, लखनऊ मंडल की सराहना करते हुये कहा कि गुलजार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भारतीय रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के लिये एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगी। उन्होंने रेलवे सुरक्षा के महत्व को दोहराया और जनता को आश्वासन दिया कि रेलवे की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ संकल्प और सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ सामना किया जायेगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिये मुकदमा चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  "कानून के घेरे में गांधी परिवार, भाजपा बोली – धरना दो लेकिन संपत्ति लूटने का हक नहीं"

आरपीएफ महानिदेशक ने जनता से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने और रेलवे सुरक्षा एवं संरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य के बारे में सूचित करने की भी अपील की। इस प्रकार की सूचना रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद को टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से दी जा सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय