Monday, November 18, 2024

मुज़फ्फरनगर की गांधी कालौनी में नकाबपोशों ने ट्यूशन पढने आयी छात्रा से की खुलेआम छेडछाड, दो मनचले गिरफ्तार

 

 

मुजफ्फरनगर। नगर की पॉश कालौनी के रूप में विख्यात मौहल्ला गांधी कालौनी इस समय एजुकेशन हब बनता जा रहा है, विशेषकर कोचिंग सैंटरों की भरमार हो रही है, लेकिन सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है, जिसके चलते मनचले आए दिन छात्राओं के साथ छेडछाड करते रहते हैं। वर्तमान समय में पुलिस भी कांवड में बिजी रही, जिस कारण गांधी कालौनी में पुलिस गश्त भी कम रही, जिसका फायदा मनचले खूब उठा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब ट्यूशन पढने आयी छात्रा से एक बाईक पर सवार तीन नकाबपोश मनचलों ने सरेराह छेडछाड कर दी। शोरशराबा होने पर मनचले अपनी बाईक छोड कर भाग खडे हुए, जिसे पुलिस  ने कब्जे ले लिया और मनचलों की तलाश शुरू कर दी। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मंत्री कपिल देव ने भी इस मामले में तत्काल एसएसपी को फ़ोन करके कार्यवाही को कहा  जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों मनचलों को पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार मौहल्ला पंचमुखी निवासी पंजाबी समाज की एक छात्रा आज गांधी कालौनी में मनोज भाटिया के कोचिंग सैंटर में ट्यूशन पढने आयी थी, जैसे ही वह कोचिंग सैंटर के बाहर आकर रूकी तभी बाईक पर सवार तीन नकाबपोश मनचले वहां आकर रूके और छात्रा के सामने बाईक अडाते हुए बोले, कि तू हमें गाली देकर आयी है, उन्होंने धमकी दी या तो सॉरी बोल वरना अभी गोली मार देंगे।

छात्रा ने सफाई देने की कोशिश की और गाली देने से इंकार कर दिया, लेकिन तीनों मनचले काफी देर तक बदतमीजी करते रहे और वहां से काफी लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया। छात्रा द्वारा मजबूरी में सॉरी बोला गया, तो तीनों मनचले वहां से हटकर कुछ दूर जाकर खडे हो गये। छात्रा ने तुरंत पिता व भाई को फोन किया, तो वे गांधी कालौनी पहुंचे, छात्रा ने पूरा घटनाक्रम बताया तो दोनों उन छात्रों की तलाश करने लगे।

गांधी कालौनी के एक चौराहों पर नकाबपोश मनचले मिले और जैसे ही पिता-पुत्र ने उन्हें पकडने का प्रयास किया तो वे बाईक छोडकर भाग खडे हुए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मनचलों की बाईक संख्या यूपी 12 बीएम 6984 को कब्जे में लेकर गांधी कालौनी चौकी में खडा कर दिया तथा मनचलों की तलाश कर दी। इस मामले में भाजपा सभासद अमित पटपटिया ने भी छात्रा व उसके परिजनों से मुलाकात कर कार्यवाही का भरोसा दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया और उसी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

इस मामले में छात्रा के पिता की ओर से अज्ञात में तहरीर दी गयी है। इस घटना को पुलिस ने बेहद गम्भीरता से लिया और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने दो टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों मनचलों की तलाश शुरू

की, जिसमें देर रात्रि में पुलिस ने दो मनचलों को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया, जिनके नाम शोभित पुत्र अनिल शर्मा निवासी गंगा विहार व उज्जवल कुमार पुत्र प्रवेंद्र पाल निवासी आदर्श कॉलोनी बताये गए हैं, जबकि उनके तीसरे साथी की तलाश जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय