देवबंद (सहारनपुर)। झबीरन मार्ग पर भैंसा- बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
झबीरन गांव निवासी लखन (26) किसी काम से बाइक पर देवबंद आ रहा था। उसके साथ दो साथी भी थे। जब वह लखनौती तिराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रही भैंसा-बुग्गी से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने लखन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।