गाजियाबाद। खोडा के सरस्वती विहार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का शटर काटकर दो युवकों ने 13 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीर कैद हो गई।
मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी
केंद्र संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तब पता चला कि आरोपी सरस्वती विहार निवासी मोहित और गोलू हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। सरस्वती विहार निवासी कुंदन सिंह घर के बाहर ही बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं।
मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप
उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे कॉलोनी के ही रहने वाले मोहित और गोलू ने शटर काटकर दुकान में रखी 13 हजार की नकदी चोरी की और भाग गए। इसका पता सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिली। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।