Tuesday, March 4, 2025

पश्चिम यूपी के ये जिले बिजली कटौती मुक्त, पीवीवीएनएल की खास तैयारी

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े पश्चिम यूपी के 22 जिलों 22 जनवरी को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा। इसके लिए पीवीवीएनएल ने पूरी तैयारी की है। पीवीवीएनएल डिस्कॉम में मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद स्थित छहों वितरण क्षेत्रों में 22 जनवरी के लिए खास तैयारी की गई है।

 

इस तैयारी के तहत 22 जनवरी को श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर से लेकर गांव देहात तक बिजली नहीं कटेगी। पीवीवीएनएल ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी पूरी कर ली है। पीवीवीएनएल की एमडी वी चैत्रा ओर से इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

 

अधीक्षण अभियंता मेरठ राजेंद्र बहादुर ने बताया कि शहर के सभी 52 बिजलीघरों पर जेई व अधिशासी अभियंताओं की तैनाती की गई है। लाइनमैन की विशेष ड्यूटी लगाई है।

 

 

उन्होंने बताया कि लाइनमैन 24 घंटे बिजली आपूर्ति पर नजर रखेंगे। बाजारों में बिजली सप्लाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अतिरिक्त परिवर्तकों की व्यवस्था बिजलीघरों पर की गई है। जिससे कहीं कोई समस्या आए ता उसका समाधान तुरंत ही कराया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय