मुज़फ्फरनगर – मीरापुर कस्बा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है, क्योंकि यहां स्थित 600 वर्ष पुराना मराठा कालीन शिव मंदिर, जो लंबे समय से देखरेख के अभाव में बंद पड़ा था, पुन: चर्चा में आया है। इस मंदिर के पुनर्जागरण को लेकर 13 फरवरी को यशवीर महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए और मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रशासन की सतर्कता देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्यक्रम के दौरान जानसठ उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार, क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर, मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा, रामराज थाना अध्यक्ष सुनील कसाना सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे और आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर थाने में भाकियू का धरना समाप्त, 17 तक पैसा वापस लौटाएगा किआ शोरूम
हालांकि, इसी रात करीब 8:30 बजे, दो अराजक तत्व बाइक पर सवार होकर मंदिर परिसर पहुंचे। वे पहले मंदिर के अंदर गए और फिर बाहर आकर मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिल गई। मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों ने अपने नाम धनपत उर्फ मोहित पुत्र राकेश व नीतिन उर्फ भूरा पुत्र मंगल निवासीगण मीरापुर बताये। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि ये दोनों आरोपी कस्बे की शांति भंग करने और साम्प्रदायिक सौहार्द को
नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस कृत्य को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कस्बे के ही निवासियों के रूप में की है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शिव मूर्ति के मुख्य पुजारी रमेश पाण्डेय के बड़े पुत्र का सड़क हादसे में दुखद निधन
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने इस घटना को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। कस्बे के लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन भविष्य में भी कड़ी नजर बनाए रखेगा। पुलिस ने सतर्कता की दृष्टि से मंदिर के आसपास पुलिस गश्त बढा दी है। थानाप्रभारी स्वयं मंदिर पर अपनी पूरी निगाह रखे हुए हैं।