Sunday, April 13, 2025

शामली में किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया

शामली। जनपद में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन जिलाधिकारी शामली को दिया। जिसमे उन्होंने उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में की गयी 20 रुपए की बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है और गाने का समर्थन मूल्य 450 रुपए करने की मांग की है।

दरअसल आपको बता दें कि किसान यूनियन के दर्जनों की तादात में कार्यकर्ता आज शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी शामली को दिया। जिसमें उन्होंने अपनी 11 मांगे रखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक मुस्त बिजली समाधान योजना को मई – जून तक बढ़ाया जाए, शहरों व गांव में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाए। सभी किसानों व मजदूरों को बिना किसी शर्त के 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 प्रतिमा पेंशन दी जानी चाहिए, सरकार ने गन्ना मूल्य वृद्धि में ₹20 बढ़ाकर किसानों के साथ छल किया है जबकि गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 कुंतल होना चाहिए क्योंकि गन्ने में लागत बहुत अधिक आती है और ₹20 की बढ़ोतरी बहुत ही कम है।

सभी ग्रेजुएट विद्यार्थियों को ₹5000 भत्ता मिलना चाहिए एवं सभी के आयुष्मान कार्ड भी बनने चाहिए, आवारा गोवंशों का समाधान सुनिश्चित कराया जाए क्योंकि जो आवारा गोवंश घूम रहे हैं उनसे किसान परेशान हो चुके हैं और वह किसानों की फसलों को आए दिन बर्बाद कर रहे हैं, इसके साथ ही पूरे प्रदेश में गन्ने की घाटतोली की जा रही है जो कि पूरे जोर-शोर से चल रही है जिसे रोका जाना जरूरी है क्योंकि किसान अपनी मेहनत मजदूरी कर फसल को तैयार कर बेचने के लिए जाता है तभी किसान घटतोली का शिकार हो रहा है जो कि नहीं होना चाहिए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर किसान यूनियन ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी शामली को दिया है।

यह भी पढ़ें :  राकेश टिकैत का सरकार पर हमला -"किसानों को कर्ज में डुबोकर जमीन छीनना चाहती है सरकार"

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय