श्रीनगर। श्रीनगर के गांदरबल जिले के गगनगीर में हुए आतंकी हमले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस हमले के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को सीधा संदेश देते हुए कहा है कि अगर वे भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं, तो आतंकवाद को समाप्त करना होगा। अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को शांतिपूर्ण और सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है और उन्हें अपने क्षेत्र में सफल होने का मौका मिलना चाहिए।
फारूक अब्दुल्ला ने उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। उन्होंने पाकिस्तान के हुक्मरानों को यह भी कहा कि अगर वे भारत से दोस्ती चाहते हैं तो उन्हें अपनी गतिविधियों को बंद करना होगा। हमें सम्मान के साथ जीना चाहिए और सफल होना चाहिए।