Thursday, March 13, 2025

ग्रेटर नोएडा में प्रेम विवाह करने वाली युवती की हत्या के आरोप में पिता व भाई गिरफ्तार

नोएडा। बेटी द्वारा प्रेम विवाह करने से आक्रोशित एक पिता और उसके भाई ने उसकी हत्या कर दी। मृतका का शव उसके पिता के घर में पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला है। उसके पति ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके ससुर व साले ने उसकी पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच मृतका के पिता और भाई को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों की पूछताछ शुरू कर दी है।
 

यूपी में होली के पर्व के दाैरान ढकी जाएगी मस्जिदें, अलर्ट माेड में पुलिस, जुलूस स्थलाें पर ड्राेन से होगी निगरानी

 

 

 

 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती नेहा पुत्री भानु का शव उसके पिता के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवती ने एक दूसरी बिरादरी के युवक सूरज पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम बेसलौटा थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ के साथ दो दिन पूर्व गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उसने अपने पिता को सारी बात बताई।

 

 

 

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार

 

उसके पिता ने युवती को अपने घर पर बुलाया तथा रात को वह अपने पिता के घर पर सोई। बुधवार को उसका शव उसके पिता के घर पर पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवती के पति हत्या का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता भानु राठौर पुत्र प्रेमपाल एवं भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय