सहारनपुर/गंगोह। सहारनपुर जनपद के कस्बा गंगोह के मोहल्ला कुरैशियान में खूंखार आवारा कुत्तों ने आज एक व्यक्ति पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजी ताहिर नमाज पढ़कर घर की तरफ आ रहे थे इसी दौरान अचानक आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हाजी ताहिर के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगो ने उन्हें आवारा कुत्तों के चंगुल से बचाया। जख्मी हाजी ताहिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह में इलाज के लिए ले जाया गया।
सरकारी अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार आज अस्पताल में करीब 25 लोग कुत्ते के काटने का इलाज कराने के लिए आए। अस्पताल द्वारा बताए गए आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि गंगोह क्षेत्र में कुत्तों का आतंक किस कदर बना हुआ हैं। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।