Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में स्कूल बस और गन्ना लोडर की भीषण भिड़ंत, 10 बच्चे हुए घायल, दो हादसों में कई घायल

बुढ़ाना। क्षेत्र में धुंध बढऩे के साथ सड़क हादसों का कहर भी शुरू हो गया। सुबह के समय स्मॉग और धुंध के कारण फुगाना सुबह आठ बजे हुए हादसों में स्कूल की छात्राओं समेत कई लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान आज, 328 बूथों पर पड़ेंगी वोट, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

पहला हादसा फुगाना के गांव डूंगर के पास संपर्क मार्ग पर हुआ। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे शामली जनपद के भभीसा स्थित गायत्री कन्या माध्यमिक स्कूल की बस छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में गांव सरनावली और डूंगर की करीब 12 छात्राएं सवार थी। विपरीत दिशा से आ रहे गन्ना लोडर से बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके

मुजफ्फरनगर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, 5 हॉट मिक्स, रोडी मिक्सर, प्लास्टिक पायरोलिसिस प्लांट सील

पर चींख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकाला और बुढ़ाना सीएचसी पर भर्ती कराया। घायल छात्राओं में सरनावली गांव निवासी खुशी पुत्री जयकुमार, तनु पुत्री श्रीनिवास, सुधा पुत्री धीर सिंह, सोनिया पुत्री जोगेंद्र, शिवानी पुत्री सेठु और गांव डूंगर निवासी अजंलि पुत्री प्रमोद, प्रियंका पुत्री भीम सिंह, मीनाक्षी पुत्री बिंदर, प्रियंका

मुजफ्फरनगर में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने दिए आदेश

पुत्री शिवकुमार व स्वाति थे। सीएचसी से गंभीर घायल छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से गंभीर हालत में स्वाति निवासी सरनावली को मेरठ अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने गन्ना लोडर और स्कूल बस को कब्जे में लिया है। दूसरा हादसा मेरठ करनाल हाइवे पर ट्रक की दूसरे ट्रक की भिड़ंत से हुआ। घटना में ट्रक का चालक इरफान

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी

पुत्र खलील निवासी बिलासपुर जिला रामपुर और उमेश सिंह पुत्र राजकुमार निवासी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। तीसरे हादसे में घनी धुंध में मेरठ-करनाल हाइवे पर लगे जाम में कार एक दूसरे से भिड़ती चली गई। जिसमें करीब चार कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार सवार शिवानी पत्नी अनुज शामली, इरफान पुत्र

मेरठ में सोना तस्करी में युवक को लिया हिरासत में, 8 लाख की वसूली, दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

जुल्फिकार निवासी बागपत और प्रिया पत्नी जयवीर मानियान मेरठ, नरेंद्र पुत्र महेश निवासी मेरठ घायल हुए। घटना में कई स्कूल वेन भी भिड़ गई। गनीमत है कि उसमें बच्चे सवार नही थे। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय