शामली। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शामली महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जनपद में पहली बार शामली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 7 मार्च से 10 मार्च 2025 तक चलेगा। इस महोत्सव के लिए वी.वी. डिग्री कॉलेज, शामली को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजन समिति में नामित अधिकारियों को उनके दायित्वों के अनुसार तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे, शुद्ध पेयजल, शौचालय और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, शामली महोत्सव में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, हाई-स्टैंडर्ड फूड स्टॉल भी महोत्सव का आकर्षण रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल