Thursday, February 27, 2025

शामली के आपदा मित्रों को मिला राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं सम्मान

शामली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा युवा आपदा मित्र स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के 100 आपदा मित्रों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण 3 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा संचालित किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद शामली से चार आपदा मित्र—शरब सिंह, पंकज कुमार, संदीप चौहान और उज्जवल कुमार ने भाग लिया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की

सम्मान समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण

प्रशिक्षण के उपरांत, आज जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह द्वारा इन चारों आपदा मित्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।अधिकारियों ने प्रशिक्षित आपदा मित्रों को विभिन्न आपदाओं के प्रति सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। जनपद की जिला आपदा विशेषज्ञ, सुश्री नेहा दुबे ने इन मास्टर ट्रेनर आपदा मित्रों को जिले में आपदा प्रबंधन कार्यों में सहयोग करने और आमजन को जागरूक करने के लिए तत्पर रहने को कहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय