Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान आज, 328 बूथों पर पड़ेंगी वोट, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

मोरना। आज सुबह सवेरे मीरांपुर विधानसभा पर मतदान शुरू होगा। मतदान की तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली गई। इसके साथ ही बीते एक माह से जारी राजनीतिक रस्साकशी का बुधवार की शाम समापन हो जायेगा।

मीरांपुर विधानसभा में बुधवार की सुबह 328 बूथों पर मतदान होगा, जिसके लिए 151 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मीरांपुर विधानसभा मे कुल 323830 मतदाता हैं। जिनमे 171560 पुरुष मतदाता व 152255 महिला मतदाता व 15 अन्य हैं। सेवारत मतदाता 707 हैं। मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने 6 जोन व 33 सेक्टर्स मे बाँटा गया है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,कहा-सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही 

भोपा थाना क्षेत्र मे 128 बूथ व 64 मतदान केन्द्र हैं। जिनमे 21 वर्नेबल हैं। क्षेत्र को 11सेक्टर्स मे बांटा गया है तथा ककरौली थाना क्षेत्र मे 67 बूथ व 25 मतदान केन्द्र हैं। मतदान को लेकर मंगलवार की शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मतदान के दौरान विभिन्न थानो की पुलिस के अलावा भारी संख्या मे अतिरिक्त बल मौजूद रहेगा। क्षेत्र में नगर

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

पंचायत मीरांपुर व भोकरहेड़ी के अलावा गांव ककरौली मे दस हज़ार से अधिक हैं। इसके अलावा क्षेत्र के मोरना, भोपा, जौली आदि गांव मे पांच हज़ार से अधिक मतदाता हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रमुख प्रत्याशी भरसक प्रयास मे जुटे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बड़ी संख्या मे क्षेत्र का मतदाता बाहर रह कर रोजगार करता है। जानकारो के अनुसार मतदान प्रतिशत प्रत्याशियों की हार जीत तय करेगा।

 

प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लें। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आज पोलिंग पार्टियां कूकड़ा मंडी परिसर से रवाना हो रही हैं। मीरापुर विधानसभा को 33 सेक्टर और 6 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। 328 मतदान केंद्रों पर 57 वीडियोग्राफर लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग की जा सके। 95 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं, जो मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

 

एडीएम ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को हर जरूरी संसाधन और निर्देश दिए गए हैं। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी है।  उन्होंने कहा,”हमारी पोलिंग पार्टियां पूरी तरह से तैयार हैं। चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।”

मीरापुर उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं। चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय