मोरना। आज सुबह सवेरे मीरांपुर विधानसभा पर मतदान शुरू होगा। मतदान की तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली गई। इसके साथ ही बीते एक माह से जारी राजनीतिक रस्साकशी का बुधवार की शाम समापन हो जायेगा।
मीरांपुर विधानसभा में बुधवार की सुबह 328 बूथों पर मतदान होगा, जिसके लिए 151 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मीरांपुर विधानसभा मे कुल 323830 मतदाता हैं। जिनमे 171560 पुरुष मतदाता व 152255 महिला मतदाता व 15 अन्य हैं। सेवारत मतदाता 707 हैं। मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने 6 जोन व 33 सेक्टर्स मे बाँटा गया है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,कहा-सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही
भोपा थाना क्षेत्र मे 128 बूथ व 64 मतदान केन्द्र हैं। जिनमे 21 वर्नेबल हैं। क्षेत्र को 11सेक्टर्स मे बांटा गया है तथा ककरौली थाना क्षेत्र मे 67 बूथ व 25 मतदान केन्द्र हैं। मतदान को लेकर मंगलवार की शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मतदान के दौरान विभिन्न थानो की पुलिस के अलावा भारी संख्या मे अतिरिक्त बल मौजूद रहेगा। क्षेत्र में नगर
मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
पंचायत मीरांपुर व भोकरहेड़ी के अलावा गांव ककरौली मे दस हज़ार से अधिक हैं। इसके अलावा क्षेत्र के मोरना, भोपा, जौली आदि गांव मे पांच हज़ार से अधिक मतदाता हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रमुख प्रत्याशी भरसक प्रयास मे जुटे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बड़ी संख्या मे क्षेत्र का मतदाता बाहर रह कर रोजगार करता है। जानकारो के अनुसार मतदान प्रतिशत प्रत्याशियों की हार जीत तय करेगा।
प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लें। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल