Wednesday, February 26, 2025

गाजियाबाद में बिहार भेजी जा रही 85 लाख रुपये की कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार  

गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस और औषधी विभाग की टीम ने ग्राम इलायचीपुर में एक गोदाम पर छापेमारी करते हुए अवैध कफ सिरप का जखीरा बरामद किया है। उक्त कप सिरप चोरी छिपे बिहार भेजा जा रहा था जहां पर उसका नशा करने में प्रयोग किया जा रहा था। मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद कफ सिरप की कीमत लगभग 85 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

 

बुलंदशहर में दलित की बारात में घुड़चढ़ी पर हमला, दूल्हे व बारातियों को पीटा, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आज

 

 

एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस और औषधी विभाग की टीम ने ग्राम इलायचीपुर में एक गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखे गए कफ सिरप की 272 पेटी(40926 शीशी) बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम गौतम निवासी ग्राम मुहम्मदनगर डीहा थाना रामगांव जिला बहराइच बताया। पूछताछ में उसने बताया कि यह माल वाराणसी के रहने वाले विमल पांडेय और मनोज का है।

 

 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

 

पूछताछ में उसने बताया कि वह लोग उक्त कफ सिरप को चोरी छिपे बिहार राज्य में भेजते हैं। पूछताछ में उसने बताया कि बिहार में उक्त कफ सिरप नशे के रूप मेें प्रयोग किया जाता है। गौतम ने बताया कि विमल और मनोज उसके पास उक्त कफ सिरप भेजते हैं और इसके बाद वह उसे गोदाम में रख देता है। बाद में ट्रक और अन्य साधनों गत्ते के अंदर शीशी रखकर उपर से कंबल रखकर पैक कर दिया जाता है और बिहार भेजा जाता है।

 

 

 

 

एसीपी ने बताया कि बरामद कफ सिरप पूरी तरह से अवैध है और उसका नशे में भी प्रयोग होता है। इतना ही नहीं बरामद कफ सिरप की कीमत 85 लाख रुपये है। पूछताछ में पकड़े गए गौतम ने बताया कि उसने एक माह पूर्व ही क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था। एसीपी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय