Sunday, October 1, 2023

सोनीपत में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, पांच गाड़ियों ने पाया काबू

सोनीपत। गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल की फैक्टरी में मंगलवार की दोपहर को आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित साई एक्सिम केमिकल फैक्टरी में कर्मचारी सामान्य की भांति काम कर रहे थे। अचानक केमिकल से भरे ड्रमों वाले क्षेत्र में आग लग गई और ड्रम फटने की आवाजें सुनाई देने लगी। जिससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी फैल गई।

कर्मचारियों ने उद्योग प्रबंधकों तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुरक्षा की दृष्टि से पास की फैक्टरी में काम करने वाले कर्मियों को भी बाहर निकाल लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इसके बारे में जांच की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय