कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित लाल इमली के पास एक चाय के होटल में शुक्रवार की देर रात को आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से होटल संचालक ने चार लाख रुपये का नुकसान होना बताया है।
ग्वालटोली रेलवे लाइन निवासी मो. हनीफ लाल इमली के सामने फुटपाथ पर चाय का होटल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। रोजाना की तरह शुक्रवार की देर शाम को वह होटल बंद करके घर चले गए। देर रात को उन्हें सूचना मिली की उनके होटल में आग लग गई।
उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और ग्वालटोली पुलिस को देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की आग की लपटों में पूरा होटल धू-धू करके जल रहा था। आग की लपटों से विशालकाय पेड़ की शाखा भी जलने लगी। कर्नलगंज फायर स्टेशन से अग्निशमन की दो वाहन मौके पर पहुंचे।
अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। जांच के दौरान वहां से एक सिलेंडर मिला है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उससे गैस लीक होने की वजह से आग लगी है। होटल में रखे बांग्लादेशी कपड़े और नई फ्रीज सहित अन्य सामान जलने से करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है