Sunday, February 23, 2025

कमेंटस् को लेकर हरिद्वार में लड़कियों के बीच चले जमकर लात-घूंसे, वीडियो वायरल

हरिद्वार। तीर्थनगरी में लड़कियों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो ग्रुपों में बंटी लड़कियों के झगड़े के वायरल हो रहे वीडियो में लड़कियों बीच जमकर मारपीट हो रही है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण ये विवाद इस लड़ाई के रूप में खत्म हुआ।

गौरतलब है कि ब्रह्मपुरी में रहने वाली एक युवती कनखल की रहने वाली दूसरी युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रही थी। बार-बार मना करने के बाद भी उसने कमेंट करना बंद नहीं किया। वह दूसरी युवती को अपने मोहल्ले में आने की धमकी दे रही थी। धीरे-धीरे यह मामला इतना बढ़ा कि कनखल में रहने वाली युवती अपनी सहेलियों के साथ ब्रह्मपुरी पहुंच गई। इसके बाद दोनों का जैसे ही आमना-सामना हुआ दोनों गुटों की बीच जमकर मारपीट हुई।

इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसमें से किसी ने लड़कियों के हो रहे दंगल का वीडियो बना लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस मामले में हरिद्वार पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष कोतवाली में आए थे। आपसी समझौता करके दोनों पक्ष कोतवाली से चले गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय