Wednesday, January 8, 2025

बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, तमंचा और 50 हजार बरामद

बागपत। बागपत जिले में किठौड़ के व्यक्ति से लाखों की लूट करने वाले दो और बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से तमंचा और 50 हजार रूपये बरामद किये गये है। इससे पहले भी तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे 60 हजार रूपये बरामद किये गये थे।

मेरठ के किठौर गोविन्दपुर निवासी भरत सिंह ने 17 नवंबर को बागपत कोतवाली पुलिस को लूट की सूचना दी थी। जिसमें बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने तमंचे के बल पर उसके पास से एक लाख पच्चासी हजार रूपये की लूट कर फरार हो गये है। सूचना के बाद बागपत कोवताली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को बागपत कोवलाली व क्राईम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

 

जिसमें बागपत जनपद के ही पदड़ा निवासी तैमूस पुत्र अययूब व ट्रोनिका सिंटी बदरपुर निवासी गुलफाम पुत्र मौ हुसैन को गिरफतार किया है। पकड़े गये बदमाशों से दो चाकू , पचास हजार रूप्ये व एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। इससे पहले 20 नवंबर को भरत के साथ लूट मामले में तीन बदमाशों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!