Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में युवक ने फूंका अरशद मदनी का पुतला, शिव और राम पर टिप्पणी पर गुस्से में जताया विरोध

मुजफ्फरनगर- जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी के बयान से खफा एक युवक ने उनके पुतले का दहन करके अपने गुस्से का इज़हार किया है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक पर गुस्साए युवक ने जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी का पुतला दहन किया।

इस दौरान गुस्साए युवक ने सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे भी लगाए। दिल्ली के रामलीला मैदान से अरशद मदनी ने एक बयान दिया था, कि दुनिया में सबसे पहले आदम आए। मदनी के इस बयान से गुस्साए युवक ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए महावीर चौक पर पुतला दहन किया।

पंडित अश्वनी भारद्वाज ने अरशद मदनी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि श्री रामचंद्र और शिव शंभू से पहले कुछ नहीं था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज अरशद मदनी का पुतला फूंका है।

अश्वनी ने कहा कि उन्होंने हमारे सनातन धर्म को जलाया है और हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं किसी पार्टी या संगठन से नहीं हूं, मेरी भावनाएं आहत हुई है तो मैंने पुतला फूंक दिया।

उन्होंने सभी हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा अरशद मदनी के खिलाफ FIR हो जिससे उन्हें अपनी करनी का एहसास हो, जो उन्होंनेकहा है, करा है उसे भुगतना पड़े मैं किसी संगठन से नहीं हूं ,मैं अकेला हूं ,मेरे आराध्य मेरे शंभू मेरे श्री राम के बारे में कोई कहता है कि वह पृथ्वी पर थे ही नहीं, उनका अस्तित्व ही नहीं था तो यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।

गुस्साए पंडित अश्वनी भारद्वाज ने अरशद मदनी के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा एफआइआर दर्ज कराने की अपील भी की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय