प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एआरटीओ की कार्रवाई से जमकर हंगामा हुआ। दरअसल एक स्कूली बस की चेकिंग के दौरान परमिट और अन्य आवश्यक दस्तावेज न होने पर बस को रोक लिया गया और एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया। बस में छोटे-छोटे बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जो उमस भरी गर्मी में काफी परेशान हो गए। बच्चों की स्थिति देखकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस घटना में जब बस में फंसे बच्चों और स्टाफ की परेशानी बढ़ी, तो हंगामा और तेज हो गया और कई अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हंगामा करने वालों को शांत कराया। बच्चों को सुरक्षित रूप से दूसरे वाहन से उनके घरों तक पहुंचाया गया।
वहीं स्कूल प्रबंधन ने हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। इस कदम ने स्थिति को और विवादास्पद बना दिया, क्योंकि हंगामे का मकसद बच्चों को धूप और असुविधा से निकालने का था।