गाजियाबाद। नंदग्राम की राधाकुंज निवासी एक व्यक्ति ने पुत्रवधु और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हनीमून पर भेजने से इन्कार करने पर पुत्रवधु अपने मायके चली गई। बेटा लेने गया तो साथ रहने से इन्कार दिया।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
गत दिनों अपने एक दोस्त और दो बहनों के साथ वह घर आई और पथराव कर खिड़की के दरवाजे तोड़ डाले। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। राधाकुंज निवासी मंतू सिंह ने बताया कि उनके बेटे की शादी फरवरी माह में नगर निवासी युवती से हुई थी। युवती ने शादी के चार-पांच दिन बाद ही बाहर घूमने और हनीमून पर जाने की जिद की। पति ने विरोध जताया तो आत्महत्या करने की धमकी दी। साथ ही फोन कर अपने मायके वालों को बुला लिया और उनके साथ चली गई।
गंगा स्नान के बाद पुत्रवधु को लेने बेटे को भेजा तो आने से मना कर दिया और साथ रहने से भी इन्कार कर दिया। मंतू सिंह ने बताया कि कुछ औरतों ने घर पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस को फोन किया तो पुत्रवधु के मायके पक्ष की महिलाएं चली गई। नवंबर माह में पुत्रवधु अपनी दो बहनों और एक दोस्त के साथ उनके घर पहुंची और घर पर पथराव कर खिड़की दरवाजे तोड़ डाले। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।