नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर चल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय दो गुनी से अधिक 1.97 लाख हो गई है। वित्तमंत्री ने कहा कि दुनिया के अन्य बड़े देशों की तुलना में चालू वर्ष में भारत में 7 प्रतिशत की दर से विकास होने का अनुमान है। दुनिया ने भारत के विकास को मान्यता दी है।
उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता का मौका मिलने पर भारत को विश्व अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका को और मजबूती से निभाने का मौका मिला है।