खतौली: समाजसेवी संस्थाओं आधारशीला ग्रामोथान सेवा संस्थान और लाला रामचंद्र सहाय रूरल फाउंडेशन के सहयोग से कस्बे में निकाली गई नशा मुक्ति अभियान रैली का उद्घाटन एसडीएम मोनालीसा जौहरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक और खतौली सीएचसी प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप
रैली में सर सैय्यद इंटर कॉलेज, गोल्डन हार्ट एकेडमी, श्री राज पब्लिक स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और स्लोगन और नारों के माध्यम से लोगों को नशे के नुकसान के प्रति जागरूक किया।
एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति न केवल व्यक्ति का जीवन नष्ट करती है, बल्कि परिवार के भविष्य को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नशे की रोकथाम के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जीवन के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि शराब और तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारियां पनपती हैं और नशा करके वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है।
सीएचसी प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। उन्होंने बताया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो शराब पीने से लीवर और तंबाकू सेवन से मुंह में होती है।
रैली में डॉ. कविता नागर, डॉ. अंकुर गुप्ता, सुगंधा नारंग, रीतू गुप्ता, डॉ. अथर मुल्तानी, उस्मान इंजीनियर, अफजल अहमद, शहजेब एडवोकेट, इकबाल, आबिद अली, अहसान, शान, गुलरेज सिद्दीकी, सुमन और शाहिद शामिल थे।