Tuesday, January 7, 2025

थाने में बंद कर पशुपालक से वसूल लिए पैसे, दो सिपाहियों पर एफआईआर

बलिया जिले की नरही थाने की पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। थाने के दो सिपाहियों ने एक पशुपालक को उसके खेत से उठा लिया और उससे एक खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये। पीड़ित ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो जांच में दोनों सिपाहियों की संलिप्तता पकड़ में आ गई। एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। दोनों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

नरही थाना के भरौली निवासी रुदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव ने आरोप लगाया था कि 25 नवम्बर को वे जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द उसको उठाकर थाने पर ले आए। जहां पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिपाहियों ने दबाव डालकर एक खाते में करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। रुदल यादव ने इसकी शिकायत एसपी से की। इसकी भनक लगते ही आरोपित सिपाहियों ने थाना छोड़ दिया। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर श्यामकांत से मामले की जांच कराई।

सीओ की जांच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर दोनों आरक्षियों कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रुदल यादव से मिली तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!