मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के गांव नाहली में मस्जिद के बाहर लगे इस्राइल के उत्पाद का बहिष्कार व भारतीय उत्पाद का इस्तेमाल करने का पोस्टर इमाम को भारी पड़ गया। पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी मुफ्ती अरशद पुत्र खलील नाहली गांव की बड़ी मस्जिद में इमाम हैं।
नाहली में बड़ी मस्जिद के बाहर इस्राइल के उत्पाद का बहिष्कार व भारतीय उत्पाद के इस्तेमाल का पोस्टर लगा हुआ था। इसे गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियाे थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने इमाम को थाने में बुलवाया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया।
इमाम का चालान किए जाने की बात जैसे ही ग्रामीणों को पता चली तो मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष फैल गया। हालांकि, पुलिस के आने से पहले उस पोस्टर को हटा दिया गया था। पुलिस ने इमाम व समुदाय विशेष के लोगों को धमकाया। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात कहते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टर के माध्यम से केवल भारतीय उत्पादों का इस्तेमाल करने की बात कही गई थी। भारतीय उत्पाद को इस्तेमाल करने की बात करना कोई देश विरोधी बात नहीं थी।