नोएडा। नोएडा के दो थानों में शादी का झांसा दुष्कर्म और अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने के गंभीर मामलों में पीड़िताओं ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 में एक महिला ने अपने ननदोई पर पिस्टल के दम पर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वहीं थाना सेक्टर-113 में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
सीओ अनुज चौधरी की योगी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें, क्लीन चिट निरस्त, बयानों की होगी फिर जांच
थाना सेक्टर-39 में एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका विवाह वर्ष 2022 में बागपत निवासी युवक से हुआ था। वह पति के साथ गाजियाबाद में रहती हैं। ननद और ननदोई नोएडा सेक्टर-105 में रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ननदोई उस पर गलत नजर रखता था।
मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका कर्मचारी की बहु ने लगाई फांसी, पति-पत्नी में थी अनबन
पीड़िता के अनुसार नवंबर 2023 में ननद ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। इसी दौरान पीड़िता को ननद अपने साथ देखभाल के लिए घर ले गईं। आरोप है कि शाम के समय वह ननद के घर के एक कमरे में थी। तभी ननदोई ने पीछे से आकर उसे दबोच लिया और कनपटी पर पिस्टल लगाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरे मामले में मैट्रिमोनियल साइट पर युवती से युवक की दोस्ती हुई और उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। अब अश्लील फोटो भेजकर युवती को ब्लैमेल कर रहा है। इस मामले में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहने वाली युवती का कहना है कि उसने वर्ष 2022 में एक मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। इस पर उनकी मुलाकात अलीगढ़ निवासी कल्पित नामक युवक से हुई। फोन से बातचीत होने के बाद कल्पित ने अपने परिजन से मिलवाया।
दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने लगी। नवंबर 2024 से युवक नोएडा स्थित फ्लैट पर आने लगा। आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। इसी बीच आरोपी ने चोरी से युवती की अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। जब शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसे फोटो व वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी दबाव बनाकर युवती को जयपुर, गुरुग्राम और गाजियाबाद में घुमाने के बहाने ले गया। वहां होटलों में आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।