नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश-2 इलाके में एचडीएफसी बैंक में गुरुवार को आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि एम ब्लॉक स्थित बैंक में आग लगने की सूचना सुबह करीब छह बजकर पांच मिनट पर मिली।
उन्होंने कहा, कुल नौ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर सुबह करीब सवा सात बजे काबू पाया गया। आग बेसमेंट (सर्वर रूम) और बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।