सहारनपुर। बकरा ईद के त्यौहार को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है जिसे लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने आज बताया कि जनपद सहारनपुर में 130 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पशुओं की की जाने वाली कुर्बानी को लेकर भी संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। पुलिस ने कई स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम देवबंद संजीव कुमार ने पालिकाकर्मियों को साथ लेकर ईदगाह रोड़ पर सफाई का जायजा लिया।
कस्बा सरसावा में एसडीएम नकुड़ अजय अम्बस्ट ने पुलिस के साथ नगर और देहात क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराया और शांति के साथ ईद का त्यौहार मनाने की अपील की।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बकरा ईद के दिन पुलिस पूरी सतर्कता बरतेगी और ईदगाह एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र समेत उलेमाओं ने मुसलमानों से यह अपील की कि वे प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें।