मेरठ। पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गये हैं। जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आज सुबह जिला पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में देर रात्रि थाना परतापुर क्षेत्रांतर्गत पिंक बूथ के सरिया तिराहा दिल्ली रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त विष्णु उर्फ काला को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई
इससे पहले बदमाश ने भागने की कोशिश में पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश के ख़िलाफ़ थाना परतापुर में धारा 307/506/120B भादवि का मुकदमा दर्ज है, जिसके 25 हजार का ईनाम घोषित है।
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान
थाना लोहियानगर पुलिस टीम पर हैरीटैज बैंक्विट हॉल के बाहर फायरिग करने वाले अभियुक्त नाजिम उर्फ लैफ्टी ने उस समय गोली चलाई, यह पुलिस उसे गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कराने के लिए ले जा रही थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस के अलावा लूटे हुए आभूषण एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।