सहारनपुर (तीतरों)। खेत से अपने पति के साथ घास लेकर लौट रही महिला की भैंसा बुग्गी के नीचे दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीतरों के मोहल्ला महाजनान निवासी रमेश कश्यप अपनी पत्नी उर्मिला (55) के साथ मवेशियों के लिए चारा लेकर वापस घर लौट रहा था।
खेत के कच्चे रास्ते में मोड पर भैंसा-बुग्गी अनियंत्रित होकर पलट गई और महिला उसने नीचे दब गई। रमेश ने शोर मचाया जिस पर आस पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह उर्मिला को बुग्गी के नीचे से निकाला। परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को घर ले गए। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। ऐसे में वह शव को अपने साथ ले गए।