Sunday, April 13, 2025

शामली को मिली 102 की 5 नई एम्बुलेंस, विधायक प्रसन्न चौधरी व डीएम अरविंद चौहान ने किया उद्घाटन

शामली। जनपद शामली को राज्य स्तर से 102 सेवा के तहत मिली 5 नई एम्बुलेंस का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इन एम्बुलेंस का उद्घाटन शामली विधायक मा. प्रसन्न चौधरी और जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया।

मुज़फ्फरनगर में ‘मोदी कुर्ता’ पहनकर मुस्लिम मौहल्ले में जाना पड़ा भारी, 2 युवकों ने पीटा, मोदी-योगी को दी गाली

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ये एम्बुलेंस विशेष रूप से जननी सुरक्षा योजना और जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत कार्य करेंगी। इनका उपयोग गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व जांच, प्रसव के लिए अस्पताल तक लाने और प्रसव के बाद उन्हें व नवजात शिशुओं को घर तक सुरक्षित छोड़ने हेतु किया जाएगा। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी।

मुज़फ्फरनगर के खतौली में तहसीलदार कर रही दुर्व्यवहार,किसानों ने दिया धरना, एसडीएम ने जताया खेद

इस अवसर पर डा. कृष्ण गोपाल – अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा. विनोद कुमार – नोडल अधिकारी,डा. अतुल बंसल, डा. अथर जमील, डा. जाहिद अली त्यागी – अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा. करन चौधरी – जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,आशुतोष श्रीवास्तव – डीपीएम एवं प्रोग्राम मैनेजर (102/108 एम्बुलेंस, जीवीके कम्पनी) और स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग और एम्बुलेंस सेवा से जुड़े अन्य कार्मिक भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा जताई कि इन नई एम्बुलेंस से जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें :  शामली: ADM की अध्यक्षता में गेहूं क्रय व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक, 30 क्रय केंद्रों पर चल रही खरीद प्रक्रिया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय