नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर की नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई है। किशोरी अपने साथ घर से एक लाख रूपए और कीमती सामान भी लेकर गई है। डॉक्टर की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र से एक और किशोरी घर से लापता हो गई है। दोनों मामलों में युवकों पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिकुंज कॉलोनी बिसरख में रहने वाले एक डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 अक्टूबर की शाम 7 बजे से उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी घर से एक लाख रुपए नकद और अन्य कीमती सामान लेकर गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उन्हें शक है कि मनीष पुत्र साबिर निवासी जनपद बुलंदशहर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कर ले गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले मेंएक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पटवारी गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी 16 वर्षीय बेटी बीते 18 अक्टूबर से घर से लापता है। वह घर से सामान लेने के लिए मार्केट गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है।
पीड़ित ने अपनी बेटी की फेसबुक अकाउंट की जांच की तो पता चला कि उसकी बेटी की जान पहचान विशाल पुत्र बिट्टू नामक युवक से है। पीड़ित ने जब विशाल को फोन करके अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उसने फोन काट दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया है कि उसकी बेटी को विशाल बहला-फुसलाकर कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।