नोएडा। अज्ञात साइबर ठगों ने एक युवक को घर बैठे मोटी रकम कमाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया तथा उसे 4 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर 58 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि धीरज गुप्ता सेक्टर-59 स्थित हैवेल्स इंडिया नामक कंपनी में काम करते हैं, उन्होंने थाने में शिकायत की है कि 14 अप्रैल को उनके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें यह कहा गया कि वह टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करके घर बैठे मोटी रकम कमा सकते हैं।
उन्होंने आरोपियों की बात पर विश्वास करके टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन किया तथा उन्हें वीडियो लाइक करने के लिए टास्क दिया गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में साइब ठगों ने उन्हें कुछ फायदा दिखाया। उन्होंने प्रलोभन दिया कि अगर ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करोगे तो ज्यादा कमाई होगी। पीड़ित को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगों ने उनसे 4,25,000 रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।