Friday, January 10, 2025

शामली में “बेगम अख्तर पुरस्कार” के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ हेतु नामांकन भेजे जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त हुये है। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया जाता है, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू. 05.00 लाख (रूपये पांच लाख मात्र) की धनराशि अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।

 

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ हेतु पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 25.12.2024 सांय 05ः00 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल, लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते है। बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए विचार किये जाने वाले कलाकार के लिए निम्न अर्हताएं आवश्यक हैंः-(1) वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिये।

 

 

‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

(2) कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये। (3) कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। (4) यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।

 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट ( http://upculture.up.nic.in) पर देखा जा सकता है। ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सूचना कार्यालय, शामली से प्राप्त किया जा सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!