Thursday, January 23, 2025

युवती की हत्या का खतौली पुलिस ने किया खुलासा,मामा के लड़के ने गोली मार उतारा था मौत के घाट

 

मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के थाना खतौली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक लावारिस कार में युवती हिमांशी का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि हिमांशी अपने मामा के घर अपनी माँ के साथ रह रही थी। हिमांशी ने लगभग एक महीने पहले मेरठ निवासी एक तलाकशुदा युवक, विनीत, से कोर्ट मैरिज की थी और 12 नवंबर 2024 को उनकी सामाजिक रूप से शादी तय थी। हालांकि, हिमांशी के मामा को विनीत का तलाकशुदा होना पसंद नहीं था और उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया।

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी से मच गया बवाल, बसपा ने प्रशांत गौत्तम समेत कई नेता पार्टी से निकाले

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 8 नवंबर को हिमांशी गाजियाबाद में विनीत के साथ शादी करने की तैयारी कर रही थी। परिजन उसे रोकने और समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हिमांशी ने शादी का निर्णय बदलने से इनकार कर दिया। मामा को यह अपनी बेइज्जती महसूस हुई, जिसके चलते मामा के बेटे मुकुल ने अलमारी से तमंचा निकालकर हिमांशी को गोली मार दी।

भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप

जब हिमांशी घायल हो गई, तो मामा और उसके बेटे ने उसे कार में डालकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही हिमांशी की मौत हो गई। जब वे शव ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, गांव के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। इससे घबराकर आरोपी शव को कार में छोड़कर फरार हो गए।

कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़

 

पुलिस ने ग्राम खेड़ी कुरेश बस स्टैंड से अभियुक्तों मुकुल और भरतवीर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!