Sunday, April 13, 2025

शामली में जल्द बढ़ेगा सर्किल रेट, मूल्यांकन समीक्षा समिति गठित

शामली। जिले में संपत्तियों का सर्किल रेट जल्द ही बढ़ने वाला है। यह जानकारी सहायक महानिरीक्षक (निबंधन) रविंद्र मेहता ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी शामली के निर्देश पर सर्किल रेट निर्धारण के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर तीन सदस्यीय ‘मूल्यांकन समीक्षा समिति’ का गठन किया गया है। इस समिति में संबंधित उपजिलाधिकारी (अध्यक्ष), सब-रजिस्ट्रार और तहसीलदार सदस्य के रूप में शामिल हैं।

मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

रविंद्र मेहता ने कहा कि समिति तेजी से काम कर रही है और जल्द ही प्रस्तावित सर्किल रेट की दरों को जनता के समक्ष रखा जाएगा, जिसके बाद आम लोगों से आपत्तियाँ और सुझाव माँगे जाएँगे। यह कदम संपत्ति बाजार में पारदर्शिता और वास्तविक मूल्यांकन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। सर्किल रेट में बढ़ोतरी से जिले में संपत्ति खरीद-बिक्री और निबंधन शुल्क पर भी असर पड़ने की संभावना है।

मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

अधिकारियों ने बताया कि समिति बाजार के मौजूदा रुझानों और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखकर नई दरें तय करेगी। जनता से अपील की गई है कि वे प्रस्तावित दरों पर अपनी राय समय पर दें, ताकि अंतिम निर्णय में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस और सपा बाजार है, जहां सब कुछ बिकाऊ है- डॉ दिनेश शर्मा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय