नोएडा। नोएडा में एक शख्स नशे की हालत में शादी के 8 साल बाद दहेज में 5 लाख रुपए व स्विफ्ट कार लाने की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करता है। दहेज के लिए महिला का सास-ससुर सहित अन्य लोग भी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में थाना सेक्टर-39 में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-40 के ई- ब्लॉक में रहने वाली सुनीता मेहता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति पवन, ससुर जीवन सिंह, सास उषा, जेठ सूरज मेहता, देवर नीरज मेहता आदि दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के अनुसार 6 फरवरी वर्ष 2017 को उसकी पवन मेहता के साथ शादी हुई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
ये लोग दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते हैं। उसका पति अत्यधिक शराब पीने एवं सुखा नशा करने का आदी है। नशे की हालत में वह आए दिन उसे मारता है। आरोपी उससे स्विफ्ट कार व 5 लाख रुपए नकद दहेज की मांग कर रहा है। दहेज न लाने पर घर से निकालने की भी बात की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।