पटना। बिहार में एक बार फिर एनआईए ने दबिश दी है। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा जिले के बहेरा में एनआईए ने तड़के पीएलएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम भी शामिल है।
पटना में यह कार्रवाई फुलवारी शरीफ स्थित इमारत सरिया के कार्यालय के पास बने मकान में चल रही है।दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से एक संदिग्ध युवक को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वह पटना में पढ़ाई करता था। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
एनआईए और एटीएस की कार्रवाई फुलवारी पटना थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 827 में वांछित अभियुक्त मुमताज अंसारी से जुड़ी जानकारी के आधार पर हो रही है। कहा जा रहा है कि यह छापा रात दो बजे मारा गया। एनआईए ने मई में कटिहार में भी छापा मारा था। इससे पहले मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी और पटना में भी छापा मारा जा चुका है।