कैराना: दंपत्ति के बीच चल रहे विवाद के चलते पीड़िता मुकदमे की पैरवी के लिए आई हुई थी। आरोप है कि न्यायालय से निकलते ही उसके पति ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैराना में साईकिल सवार नाबालिग को कुचलने के मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी पीड़िता रूचि, पत्नी अक्षय कुमार, ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि लगभग चार वर्षों से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। गुरुवार को दंपत्ति अपने मुकदमे की पैरवी के लिए एफटीसी कोर्ट आए हुए थे। पीड़िता का आरोप है कि न्यायालय से निकलते ही पति अक्षय कुमार ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उसे जमीन पर पटक दिया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराने के बाद जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।